टर्मिनेटर, रेलवेज और क्रिकेट अकादमी बिलासपुर ने लीग के अपने मैच जीते
स्वर्गीय श्री सुभाष चंद्र केसरी जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहला मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी विरुद्ध ड्रीमलैंड स्कूल के मध्य खेला गया. टर्मिनेटर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन आठ विकेट खोकर बनाएं. जिसमें टर्मिनेटर क्रिकेट एकेडमी की ओर से तुषार चंद्राकर ने 49 वैभव साहू 21 और सागर ने 28 रनों का योगदान दिया। ड्रीमलैंड स्कूल की तरफ से गेंदबाज जीशान दो विकेट और नमन तिवारी ने 2 विकेट लिया लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रीमलैंड निर्धारित 19.5 मे 165 रन पर ऑल आउट हो गई. टर्मिनेटर ने 3 रन से यह मैच को जीत लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे तुषार चंद्राकर. दूसरा मैच बिलासपुर रेलवे विरुद्ध बिश्रामपुर के मध्य खेला गया. बिलासपुर रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर रेलवे 130 रन पर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद इरफान ने 51 रन मोहित राउत 31 एवं रोहित गुरु ने 15 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिश्रामपुर 20 ओवरों पर 9 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई. जबकि रेलवे की तरफ से गेंदबाज राज चौधरी ने पांच विकेट लेते हुए अपने टीम को 31 रन से जीतने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्हें इस परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. आज आधारशिला पर खेला गया मैच क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर विरुद्ध अमरकंटक हेल्थ केयर पेंड्रा रोड के मध्य खेला गया. क्रिकेट एकेडमी के शुभम सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। क्रिकेट एकेडमी बिलासपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए जिसमे सलमान खान 106 रन आलोक साहू 29 एवं संगीत सोनी 18 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमरकंटक हेल्थ केयर पेंड्रा की टीम 145 रन ही बना पाई. बिलासपुर की तरफ से गेंदबाज शहनवाज हुसैन ने दो विकेट लिए मैन ऑफ द मैच शाबान खान थे। आज के मैच को सफल बनाने के लिए उपस्थित आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि केसरी, अमित बत्रा, राम केसरी,nसन्नी केसरी, रत्नेश केसरी, दीपेश केसरी, रौनक केसरी, विकास गोरख, यंग दत्त वर्मा,आयुष तिवारी,जयेश केसरी गिरजा यादव,अंकित पाल, अभिषेक सिंह, नितेश झा, पराग जैन, मोनिका पाठक, दिलीप सिंह, रवि शंकर चड्ढा आदि उपस्थित थे