CSCS U-16 INTER DISTRICT ELITE GROUP TOURNAMENT बिलासपुर ने कोरबा को 653 रनो से रौंदा, समर्पित राज एंड्रयूज ने खेला नाबाद शतकीय पारी
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी को आगे बढ़ाया. बिलासपुर से समर्पित राज एंड्रयूज की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 78 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन पर अपनी पारी घोषित कर दिया. 731 रनो का विशाल स्कोर कोरबा के सामने लक्ष्य रक्षा। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए समर्पित राज एंड्रयूज ने नाबाद 119 गेंदों में 111 रन बनाए, कप्तान धनंजय नायक ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए। कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत गर्ग ने 3 विकेट, कृष अग्रवाल ने 2 विकेट और अभिनव सोनी एवम शुभांक मलिक ने एक एक विकेट प्राप्त किए। कोरबा ने 731 रनो के विशाल लक्ष्य के सामने मात्र 56 ओवर में 89 रन बनाकर आउट हो गई। कोरबा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंकित बाल्मिकी ने 52 रन और पीयूष सिंह ने 12 रनो का योगदान दिया. बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान धनंजय नायक 20 ओवर 16 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए, इसके आलावा अनुज चंद्रा ने 3 विकेट, देवेश यादव ने 2 विकेट और अविश यादव को एक प्राप्त हुए। बिलासपुर ने कोरबा को 641 रनो के विशाल स्कोर से हराते हुए 6 अंक हासिल किये. बिलासपुर अब तक तीनों मैच जीतकर 19 अंक प्राप्त किए और स्पर्धा के लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. बिलासपुर अपना सेमीफाइनल मैच बीएसपी के मध्य 14 अप्रैल को भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला जाएगा। बिलासपुर अंडर 16 टीम को कोरबा के खिलाफ़ विशाल जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल देवेंद्र सिंह, अनुराग बाजपाई, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार,फिरोज अली टीम के कोच, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव ने खिलाड़ियों को बधाइयां दिया। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया.