नेटबॉल के राष्ट्रिय स्पर्धा के लिए सिलेक्शन ट्रायल संपन्न, बॉयज और गर्ल्स दोनों वर्गो में दुर्ग के खिलाड़ियों का दबदबा
नेटबॉल के १३ वे फेडरेशन कप भिवानी हरयाणा में आगामी २१ से २४ अप्रैल को आयोजित है. स्पर्धा में पुरुष एवं महिला दोनों वर्ग की टीम हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के लिए सिलेक्शन ट्रायल आज भिलाई के सेक्टर ६ नेटबॉल ग्राउंड पर हुआ. दोनों टीम में १२-१२ खिलाड़ियों का चयन किया गया. बॉयज टीम में अनूप यदु कप्तान, नीलेश शर्मा, प्रकाश विश्वकर्मा, चंद्रेश, योगेश, हरीश कुमार, रोशन, कुलेश्वर, हर्षित, यश, चंद्र भुसन एवं पंकज देशमुख है. गर्ल्स टीम में वर्षा, हर्षिका, मिशा, अर्चिता, रिजा खातून, भूमिका यादव, ईशा, रीना, संध्या, पूनम निषाद, भीमा साहू, और पूजा शामिल है. राज्य स्तरीय ट्रायल में दोनों वर्गो में दुर्ग जिले के खिलाड़ियों ने बाज़ी मारते हुए टीम में अपनी जगह पक्का किये. उक्त जानकारी जावेद खान द्वारा दिया गया.
No