CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंतर शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में हॉली क्रॉस और करियर प्वाइंट के बीच होगा भिड़ंत
तीसरे अंतर-विद्यालय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें दिन खेल के उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। आज के दिन दो सेमीफाइनल मैच खेले गए. पहले सेमीफाइनल में करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल बनाम छत्तीसगढ़ स्कूल के पहले सेमीफाइनल का शुभारंभ मुख्य अतिथि हिमांशु बुधिया और विशिष्ट अतिथि सूर्यकांत जाजोदिया ने किया।
छत्तीसगढ़ स्कूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। करियर प्वाइंट वर्ल्ड स्कूल के ओपनिंग बल्लेबाज किया. वंश यादव ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए मात्र 21 गेंदों में 13 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 88 रन बनाए। टीम ने 10 ओवरों में 10 विकेट खोकर 169 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ स्कूल की टीम 72 रन ही बना सकी और 97 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई।
दूसरे सेमीफाइनल में हॉली क्रॉस टीम-ए बनाम एस.ई.सी.आर. नंबर २ स्कूल के बीच हुआ. टॉस जीतकर हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम-ए ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवरों में 8 विकेट पर 91 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एस.ई.सी.आर. की टीम 10 ओवर में 82 रन बनाकर 9 रनों से मैच हार गई। इस जीत के साथ हॉली क्रॉस टीम-ए ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
कल के फाइनल मैच के उद्घाटन पर मुख्य अतिथि रामशरण यादव (महापौर, बिलासपुर) करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. गिरी राज (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कराते संघ), डॉ. पलक जायसवाल (चेयरमैन, जीटीबी ग्रुप ऑफ कॉलेज) और लक्ष्मी यादव (पार्षद, देवरीखुर्द) उपस्थित रहेंगे।