ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बीयू के संभावित टीम की सूचि जारी
ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट आगामी 24 अप्रैल से 11 मई के बीच कलिंगा यूनिवर्सिटी भुबनेश्वर में खेला जायेगा. दो ग्रुप में यह मैच खेले जायेंगे, फाइनल फिक्सचर २१ अप्रैल तक जारी होगा. बीयू की क्रिकेट टीम इन प्रतियोगिता में खेलेंगे. टीम का सिलेक्शन ट्रायल पहले ही चौकसे कॉलेज में लिया जा चूका था, जिसमे संभावित १९ खिलाड़ियों के नाम की सूचि विश्विद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है. संभावित खिलाड़ियों की सूचि में महेंद्र वर्मा, सौरभ यादव, प्रखर, अंकित, राजेश साहू, गोकुल यादव, आसिष सिंह, अभितोष, हृषिकेश, डी आयुष, गौरव दुबे, नासिर हुसैन, ऋषभ, मो आकिब, भूपेंद्र, दीपेश कुर्रे, परिवेश धर, अल्तमश, और इम्तियाज़ के नाम शामिल है. उक्त सूचि में से अंतिम १६ खिलाड़ी ही अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के टीम का हिस्सा होंगे.