CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DANTEWADA DESK संभाग स्तरीय स्पर्धा में जिले ने जीते कुल 43 पदक, जिले की एथलीट सुशीला कुहरामी को व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया सम्मानित
जिल प्रशासन के विशेष पहल से खिलाड़ियों को इवेंट पूर्व कैंप में दिया गया विशेष प्रशिक्षण
राज्य शासन के निर्देश पर विकास खण्ड, जिला एवं संभाग स्तरीय आयोजन पूरे बस्तर संभाग में किया गया. जिसमें जिले से कुल 345 विजेता खिलाड़ियों ने 11 खेलो में भाग लिया. जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में संभाग स्तरीय आयोजन के पूर्व संभाग स्तर के लिये चयनित दल का 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी रखा गया, जिसमें एन.आई. एस. प्रशिक्षक एवं व्यायाम शिक्षको द्वारा खिलाड़ियो को खेल की बारीकियो का प्रशिक्षण दिया गया।
संभाग स्तर पर सीनियर कबड्डी महिला / पुरूष के दल ने प्रथम स्थान, एथलेटिक्स खेल में 5 स्वर्ण, 01 रजत, 07 कांस्य, बैडमिंटन में 01 स्वर्ण, वेटटिफ्टिंग में 02 स्वर्ण, 01 रजत, 07 कांस्य पदक, व्हालीबॉल 01 रजत, 01 कांस्य पदक एवं कराटे खेल में 02 कांस्य पदक सहित कुल 43 पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया.
सम्मापन अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा जिले की प्रतिभावान बालिका जूनियर एथलीट सुशीला कुहरामी को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी भी उपस्थित रहे । सम्मापन पश्चात उन्होने खिलाड़ियों के साथ डांस भी किया ।
एक से डेढ़ वर्षो में दन्तेवाड़ा खेल हब के रूप में उभरेगा
संभाग स्तरीय स्पर्धा का आयोजन जगदलपुर में किया गया, जिसमें सभी विजेताओ को कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी (IAS) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जयंत नाहटा (IAS) के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित एवं शुभकामनाए दिया गया। श्री जयंत नाहटा ने बताया कि “खेल” जिला प्रशासन के प्राथमिकता की सूची मे है, आने वाले एक-डेढ़ वर्षो में दन्तेवाड़ा खेल हब के रूप में उभरेगा। जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए जावंगा विकास खण्ड गीदम में स्पोर्ट सिटी का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सभी विकास खण्डों में उनकी आवश्यकतानुसार उच्च गुणवत्ता वाले अधोसंरचना का निर्माण किया जा रहा है। खिलाड़ियो के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए एन.आई.एस. प्रशिक्षको के भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया गया है, जो जिला मुख्यालय एवं सभी विकास खण्डों मे जाकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेगें.
इस मौके पर खिलाड़ियों द्वारा 12वी पास के बाद प्रशिक्षण हेतु खेल परिसर की मांग की गई जिसे पूर्ण करने कलेक्टर महोदय ने सहायक खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह को जरूरी निर्देश दिया । इस अवसर पर सहायक आयुक्त श्री के. एस. मसराम भी उपस्थित थे।