CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ ने आसाम को पांच विकेट से हराते हुए स्टेट ए वनडे ट्रॉफी में दर्ज की दूसरी जीत
बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 स्टेट ए वनडे ट्रॉफी का आयोजन 15 दिसंबर से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का दुसरा मैच आज त्रिवेन्द्रम में असम टीम के विरुद्ध खेला गया. छत्तीसगढ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया.
असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 46.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 209 रन बनाये। असम की ओर से बिशाल रॉय ने सर्वाधिक 71 रन बनाये। उनके अतिरिक्त प्रदृयुन ने 33 रन तथा सौरभ ने 30 रन बनायें. छत्तीसगढ की ओर से देव आदित्य सिंह ने 3 विकेट प्राप्त किये। उनके अतिरिक्त वासुदेव बरेठ, वरुण सिंह भुई तथा दिपक यादव ने 2-2 विकट झटके।
210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ ने 45.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 210रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। छत्तीसगढ की ओर से दोनों ही प्रारंभिक बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाये तथा जल्दी आउट हो गये । परंतु मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला तथा मैच को जीत तक ले गये। छत्तीसगढ की ओर से दिपक यादव ने नाबाद 71 रन बनाये, वहीं विजय यादव ने नाबाद 43 रन तथा प्रथम जाचक ने 38 रनों का योगदान दिया. असम की ओर से हर्ष कुमार तथा अमलनज्योती ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। छत्तीसगढ़ ने मैच 5 विकेट से जीत लिया।