CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला कबड्डी प्रीमियर लीग का ख़िताब कोयाकिंग गोंडवाना जाली ने जीता
जिला कबड्डी प्रीमियर लीग चैंपियनशिप का तीन दिवसीय प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम जाली के प्रांगण में आयोजन किया गया. जिसमे कोयाकिंग गोंडवाना फाइटर जाली ने गोंडवाना लिम्हा को 5 अंको से हराकर जिला कबड्डी (पुरुष ) प्रीमियर लीग का ख़िताब जीता.
इस संबंध मे जानकारी देते हुए जिला कबड्डी प्रीमियर लीग अध्यक्ष रामकुमार टंडन ने बताया कि लीग का आयोजन 13 से 15 दिसंबर तक स्कूल मैदान जाली बेलतरा मे किया गया. जिसका खिताब मेजबान टीम केजीएफ जाली ने जीता. समापन समारोह मे पुरुस्कार वितरण करने हेतू मुख्य अतिथि नीरज पोर्ते ब्लॉक अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज तखतपुर एवं जी.डी.गर्ग सहायक संचालक क्रीडा, बिलासपुर संभाग एवं विशिष्ट अतिथि कालेश्वर कश्यप वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक, धर्मेंद्र मरावी सरपंच प्रतिनिधि जाली के हाथों विजेता उपविजेता, तृतीय और चतुर्थ स्थान के खिलाड़ियों को उनके हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया.
यह प्रतियोगिता चारो विकास खण्ड बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी, कोटा, के प्रत्येक चार-चार टीम को चयनित कर 160 खिलाड़ी और 32 कोच मैनेजर सहित 16 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रमुख चार टीम सेमीफाइनल मे प्रवेश किया और फाइनल मुकाबले में शामिल हुए. जिसमें प्रथम पुरुस्कार कोयाकिंग गोंडवाना फाइटर जाली बिल्हा ब्लॉक को 30000 रु व ट्रॉफी, द्वितीय पुरुस्कार गोंडवाना फाइटर लिंमहा बिल्हा ब्लाक को 25000 रु व ट्रॉफी तृतीय पुरुष्कार जय भवानी लाखोदना कोट को 20000 रु व ट्रॉफी एवं चतुर्थ पुरुस्कार जय मनोकामना मुड़पार मस्तूरी ब्लॉक को 15000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया.
प्रतियोगिता मे व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में ऑलराउंडर खिलाड़ी को 5000 नगद व ट्राफी पृथ्वी पाल को, बेस्ट रेडर 2500 नगद व ट्रॉफी आर्यन यादव को, लेफ्ट कॉर्नर 2500 नगद व ट्राफी जयंत लिम्हा को, राइट कॉर्नर 2500 नगद व ट्रॉफी धर्मपाल मुड़पार को, लेफ्ट सेंटर 2500 नगद विक्रांत जाली को राइट सेंटर 2500 नगद व ट्रॉफी कौशल लखोदना को पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में चारो ब्लाको के पदाधिकारियो ने महत्वपूर्ण योगदान दिये. जिसमे प्रदीप यादव महासचिव छ.ग.कबड्डी संघ, जीवन मिश्रा जिला कबड्डी संघ, हेमंत यादव छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रीमियर लीग चैयरमेन, धर्मेंद्र मरावी सरपंच जाली, कालेश्वर कश्यप, एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जयसवाल, उत्तरा चेलकर, राकेश बाटवे, आशीष मिश्रा, राकेश देवांगन, महेंद्र पटेल, अजय दुबे ,श्रीमती अमृता मिश्रा, कृष्णा मार्को, प्रभु मरावी ,विशाल मिश्रा, दुजराम उइके , विजेंद्र पटेल, धनेश्वर, हरवंश कस्तूरिया, चतुर सिंह, नंदकुमार ध्रुव जी ,श्री उत्तम मरावी जी ,शिव रतन करसयाल जी, उम्मेद राम चंद्राकर, मनोज सिदार, रमेश परस्ते, श्रीमती लक्ष्मी केवट, रेशमलाल मैत्री, राज सिह, हरप्रसाद धुव आदि ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए उनका इस अवसर पर रामकुमार टंडन अध्यक्ष जिला कबड्डी प्रीमियर लीग ने सभी मुख्य अतिथियों विशिष्ट अतिथियों रेफरी मंडल जनप्रतिनिधियों व्यायाम शिक्षको एवं इस प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किए.