दानिश और नायक ने ढाया कहर, बिलासपुर ने कोरबा पर हासिल किया विशाल बढ़त
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप टूर्नामेंट में बिलासपुर और कोरबा के बीच दूसरे दिन का मुकाबला रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में शुरू हुआ। तीन दिवसीय मुकाबले में आज बिलासपुर ने कल के स्कोर 360 रनो से आगे खेलते हुए 381 रनो पर अपनी पहली पारी को घोषित कर दिया. वरुण प्रजापति अजेय रहते हुए 101 रन की अपनी शतकीय पारी खेला. कोरबा की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 72 रनो पर पूरी टीम धराशायी हो गया. बिलासपुर की ओर से गेंदबाज़ दानिश और कप्तान नायक की बेहतरीन बोलिंग अटैक के आगे कोरबा की थैंक्स टिक ही नहीं पाया. दोनों गेंदबाज़ो ने क्रमश 4 और 3 विकेट झटके. बिलासपुर ने दूसरी पारी के बल्लेबाज़ी का आगाज़ करते हुए आदित्य और अविश के 93 और 48 रनो की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए है. बिलासपुर ने दोनों पारियो के आधार पर 559 रनो का विशाल लीड ले लिया है. कल आखरी दिन के खेल में बिलासपुर की टीम पूरी कोशिश करेगा की कोरबा को जल्द से जल्द पवेलियन भेजते हुए टीम अपने लगातार जीत के सिलसिला को बरक़रार रख सके.