CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BHILAI DESK अंतर जोन फुटबॉल मुकाबले में रूंगटा कॉलेज बना विश्वविद्यालय चैंपियन
छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के तत्वाधान में इंटर जोन फुटबाल मैच का समापन आज हुआ। पूर्व में संपूर्ण राज्य के पांच जोन से 08 टीमों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लिया. प्रथम सेमीफाइनल मैच बी. आई. टी. दुर्ग व एस.एस.आई.पी.एम.टी., रायपुर के मध्य खेला गया। इसमें बी.आई.टी. दुर्ग 1-0 से विजयी रहा।
दूसरा सेमीफाइनल जी.ई.सी., रायपुर व रूंगटा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाजी, भिलाई के मध्य खेला गया। जिसमें रूंगटा कॉलेज 6–5 से विजयी रहा। इस प्रकार फायनल मैच बी. आई. टी. दुर्ग व रूंगटा कॉलेज के मध्य खेला गया। मैच में दोनों टीमे 1-1 गोल कर बराबर पर रही। 5-5 मिनट के अतिरिक्त खेल में रूंगटा कालेज ने एक गोल दागकर सफलता प्राप्त किया। विश्वविद्यालय चैंपियनशीप का खिताब रूंगटा कॉलेज के खाते में गया।
संपूर्ण मैच के दौरान विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. एस. आर. ठाकुर मैदान में उपस्थित रहे। खेल में रेफरी अमन, पी.एस. रविन्द्र, सत्यजीत एवं दीपेश थे तथा सिलेक्टर के रूप में अब्दुल गफ्फार व संजय सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विजयी टीम को वार्ड पार्षद समीर साहू व विश्वविद्यालय के खेल प्रभारी डॉ. एस. आर. ठाकुर ने ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन यूनिवर्सिटी के मार्गदर्शन में बी. आई. टी. दुर्ग के क्रीड़ा अधिकारी कोण्डल राव एवं डॉ. निर्मल सिंह द्वारा किया गया। मैच के सफल आयोजन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सच्चिनंद शुक्ला व कुलसचिव अंकित अरोरा ने शुभकामनाएं दिए.