CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BEMETARA DESK अस्मिता रग्बी लीग में बेमेतरा के खिलाड़ियों ने जूनियर में सेकंड और सब जूनियर में तीसरा स्थान किया हासिल
खेलो इंडिया द्वारा आयोजित अस्मिता रग्बी लीग जो की रायपुर के कोंटा स्टेडियम मे आयोजित थी, जिसमे बेमेतरा जिले का प्रतिनिधित्व स्वामी आत्मानंद हसदा कि जूनियर बलिकाओ ने बस्तर को 15 / 0, धमतरी को 10 / 0 , रायपुर को 5/0 से हराकर शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।
शामिल खिलाड़ियों को खेलों इंडिया द्वारा तीस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। जूनियर बालिका टीम में दुलेश्वरी, साक्षी, आरती, गोमती, भानु, पार्वती, तारनी, होमेस्वरी , काजल, रोशनी. सब जूनियर बलिकाओ ने अस्मिता रग्बी लीग मे जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर को 15/0 और बस्तर को 10/0 तथा सरगुजा को 15/0 से हराकर प्रतियोगिता मे तीसरा स्थान हासिल किया। विजयी खिलाडियों को खेलों इंडिया द्वारा बीस हजार का चेक प्रदान किया गया।
सब जूनियर बालिका टीम में टीकेश्वरी, श्रध्दा, द्रौपति, प्रेमलता, कंचन, जंहावि, लवन्या, कंचन वर्मा, ईशा, भूमिका, भावना, थाणेश्वरी । विजयी खिलाड़ियों को शाला परिवार की ओर से बधाई दी गयी। जिसमे मुख्य रूप से स्वामी आत्मानंद के संस्था प्रमुख दुष्यंत कुमार परगनिहा तथा श्रीमति शिप्रा सरकार व सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा ग्राम हसदा के वरिष्ठ जनों जिनमे श्रीमति संध्या परगनिहा, बलिराम धीवर अध्यक्ष शाला विकास समिति, सरपंच श्रीमती तेजस्विनी, पवन डहरिया, आकाश वर्मा, पंकज वर्मा, अभिषेक, करण, आदित्य, कृष्णा, ताकेश्वर्, दिलीप वर्मा, मानचंद निर्मलकर, संकुल समन्वयक दीपक आडिल ने बधाई दिए।
खिलाड़ियों को तैयार करने मे प्रमुख योगदान व्यायाम शिक्षक लोकेश्वर राव तथा रामेश्वरी साहू और आकाश वर्मा के द्वारा खेल का प्रशिक्षण प्रतिदिन दिया जाता है। यह जानकारी व्यायाम शिक्षक लोकेश्वर् राव ( अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ) द्वारा दिया गया।