CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK अंतरशालेय क्रिकेट टूर्नामेंट में एसईसीआर और मेज़बान हॉली क्रॉस पहुंचे सेमीफइनल में
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे तीसरे अंतर-शालेय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन का रोमांच चरम पर रहा। आज कुल तीन मैच खेले गए, जिनमें से दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले थे।
पहले क्वार्टर फाइनल में एस.ई.सी.आर. नंबर 2 स्कूल बनाम एलसीआईटी में एस.ई.सी.आर. ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 93 रन बनाए। जवाब में एलसीआईटी की टीम 10 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 80 रन ही बना पाई। इस प्रकार, एस.ई.सी.आर. नंबर 2 स्कूल ने 13 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट की पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम बनने का गौरव हासिल किया। मैन ऑफ द मैच हर्ष सिंह रहे उन्होंने 8 रन देकर 4 विकेट हासिल किये।
दूसरे मैच में अचीवर्स स्कूल और लोयोला स्कूल की टीमों ने आपसी सहमति से मैच को 8 ओवर का खेला। लोयोला स्कूल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। अचीवर्स स्कूल ने 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए लोयोला स्कूल की टीम 8 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 47 रन ही बना सकी। अचीवर्स स्कूल ने यह मैच 36 रनों से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
तीसरे और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लालखदान टीम ए और अचीवर्स स्कूल के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर अचीवर्स स्कूल ने बल्लेबाजी का फैसला किया और 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉली क्रॉस स्कूल की टीम ने 6.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 77 रन बनाए और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम ए टूर्नामेंट की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम बनी। मैन ऑफ द मैच चिन्मय सिदार (हॉली क्रॉस स्कूल) 14 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 35 रन।