ALL INDIA T20 CRICKET TOURNAMENT गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी ने रायपुर को सस्ते में चलता कर मैच पर किया कब्ज़ा
स्वर्गीय सुभाष चंद्र केसरी जी की स्मृति में आयोजित अखिल भारतीय ड्यूस बॉल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दो मुकाबले खेले गए. पहला मैच महासमुंद क्रिकेट एकेडमी वर्सेस मनी ग्रीन क्रिकेट एकेडमी रायपुर के बीच हुआ. महासमुंद क्रिकेट एकेडमी के कप्तान मनीष ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई. महासमुंद से अमन मिश्रा 35 और दिनेश मानिकपुरी 23 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर ने १७ ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. अविनाश तिवारी 52 रन और अंशुल ने ३१ रनो का योगदान करते हुए मैच अपने नाम किया. गेंदबाजी में महासमुंद की ओर से मोहित नासा ने 2 विकेट लिया. मैच के मैन ऑफ द मैच पवनदीप सिंह को साइबर सेल प्रभारी कलीम खान के हाथो ट्रॉफी दिया गया। दिन का दूसरा मैच मनी क्रिकेट एकेडमी रायपुर विरुद्ध गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया. गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी के कप्तान नमन ध्रुव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले गेंदबाजी करते हुए नमन ध्रुव की टीम ने मनी व्यू क्रिकेट एकेडमी को 49 रन पर ऑल आउट कर दिया. गोविन्द चौहान अकादमी के खिलाड़ियों ने घातक गेंदबाज़ी किया जिनमे विजय शर्मा और हर्ष शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके. लक्ष्य पीछा करने उतरी गोविंद चौहान क्रिकेट एकेडमी चार ओवर में यह आसान लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे विनय शर्मा जिन्हे चौकसे ग्रुप कॉलेज के चैयरमैन आशीष जयसवाल के हाथों सम्मानित किया गया. आज के मैच के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष ऋषि केसरी, रामकेसरी, दुर्गेश गोरख, अमित बतरा, सन्नी केसरी, सुशांत राय, रवि चड्डा, रत्नेश केसरी, दिलीप सिंह, रौनक केसरी, विकास गोरख, गिरजा यादव, आयुष तिवारी, अखिलेश शर्मा, मौसम बोले, आदित्य शंकर, रोचक गोरख आदि मौजूद थे. कल का पहला मैच ड्रीमलैंड विरुद्ध टीसीए के मध्य खेला जाएगा. दूसरा मैच बिलासपुर रेल्वे विरुद्ध विश्रामपुर के मध्य होगा.