CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK छत्तीसगढ़ सीनियर वॉलीबाल टीम के गठन हेतु ट्रायल 21 दिसम्बर को
छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर ( महिला/पुरुष) वॉलीबाल टीम के गठन हेतु सप्रे स्कूल स्थित मैदान में सलेक्सन ट्रायल्स खेल एंव युवा कल्याण विभाग के द्वारा 21 दिसम्बर को सुबह 9 बजे रखा गया है.
उपरोक्त सलेक्सन ट्रायल्स में से चयनित खिलाड़ियों का 23 दिसम्बर से 04 जनवरी 2025 तक प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा. उसके उपरांत टीम सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप जो कि 07 से 13 जनवरी तक जयपुर (राजस्थान) में होगा में भाग लेंगे। सीनियर नेशनल वॉलीबाल चैम्पियनशिप का आयोजन एड़ हॉक कमेटी वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।