बिलासपुर के श्रेयांश बैडमिंटन के अंतराष्ट्रीय मुकाबलों में बुलंद कर सकते है देश का परचम
बैडमिंटन के आगामी अंतरास्ट्रीय शीर्ष मुकाबलों के लिए सिलेक्शन ट्रायल १५ से २० अप्रैल को दिल्ली में आयोजित है. ट्रायल में देश के टॉप १६ रैंकिंग खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. शहर के बेहतरीन बैडमिंटन प्लेयर और देश में १० वे रैंकिंग के श्रेयांश जैसवाल अंतराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए दिल्ली में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. श्रेयांश रिटायर्ड एसईसीएल कर्मी एनके जैसवाल के पुत्र है. हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी से प्रशिक्षण लिए हुए श्रेयांश वर्तमान में बैंगलोर में रहकर प्रैक्टिस कर रहे है. उक्त सिलेक्शन ट्रायल आगामी थॉमस कप, उबेर कप, कॉमन वेल्थ गेम्स एवं २०२४ के ओलिंपिक के संभावित खिलाड़ियों के चयन के लिए होगा. श्रेयांश वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप १०० में भी रह चुके है. छत्तीसगढ़ शासन के शहीद कौशल अवार्ड से सम्मानित श्रेयांश चेन्नई में इनकम टैक्स निरीक्षक पद पर नियुक्त है, और आगामी मैचेस के लिए जोर शोर से तयारी में लगे हुए है. श्रेयांश से हुए बातचीत में उन्होंने बताया की आगामी समय में यदि उन्हें बिलासपुर में अनुकूल सुविधा मिलता है, तो शहर में अंतराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग इंस्टिट्यूट शुरू करना चाहेंगे.