CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ DURG DESK हेमचंद विश्वविद्यालय की बाक्सिंग महिला टीम आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए हुए रवाना
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की बाक्सिंग महिला टीम १८ से 24 दिसंबर को गुरू काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा पंजाब में आयोजित आल इंडिया प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए।
खेल संचालक डाॅ. दिनेश कुमार नामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम के खिलाड़ियों का 05 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सेक्टर 02 इस्पात क्लब भिलाई में आयोजित कराया गया।
टीम के खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय के कुलपति व आयुक्त दुर्ग संभाग सत्य नारायण राठौर एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने अच्छे प्रदर्शन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दिए। सभी खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय द्वारा कीट प्रदान किया गया। इस अवसर पर खेल संचालक डा. दिनेश नामदेव, डा. राजमणि पटेल, डा. सुमीत अग्रवाल, सुशील गजभिये एवं राजेन्द्र चैहान जी उपस्थित रहे। टीम के मैनेजर पी.हरिश, सेंट थामस महाविद्यालय, कैलाश नगर भिलाई व कोच सुश्री गुलजहांन अंसारी, भिलाई है।
टीम में शामिल खिलाड़ी
1. दीपा चंद्रवंशी – शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय राजनांदगांव
2. खुशबू तांडी – शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
3. शमीक्षा साहू – सेठ आरसीएस महाविद्यालय दुर्ग
4. सुष्मिता नायक – शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग
5. खुशबू सपहा – शासकीय दानवीर तुलाराम महाविद्यालय उतई
6. अपूर्वा साहू – शासकीय पीजी महाविद्यालय भिलाई-03