CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK किक बॉक्सिंग खिलाड़ी राम कौशिक को श्रम विभाग ने किया प्रोत्साहन राशि से सम्मान
राष्ट्रीय स्तर पर किक बॉक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के मोहित राम कौशिक को श्रम विभाग की ओर से 50,000 प्रोत्साहन राशि से सम्मान किया गया।
छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा विभाग में पंजीकृत निर्माणी श्रमिकों के बच्चों को मान्यता प्राप्त सभी खेलों में जिला, संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है।
इसी कड़ी मे मुख्यमंत्री कार्यक्रम तखतपुर में श्रम विभाग की ओर से श्रीमती केजिया बाई कौशिक के पुत्र मोहित राम कौशिक को किक बॉक्सिंग खेल में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन स्वरूप ₹50,000/- की राशि प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि किकबॉक्सिंग खेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार के खेल मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है।
खिलाड़ी के इस उपलब्धि पर एसोसियेशन के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान, बिलासपुर जिले के अध्यक्ष नरेंद्र गुरुदीवान, सचिव रघुनाथ नायक, उपाध्यक्ष स्टालिन कुमार, कोषाध्यक्ष सूरज साहू, सहसचिव दीपक यादव, कोच जयंत दास, जय कुमार , आशीष प्रजापति, रत्नेश तिवारी, आकाश रजक, हेमंत रजक, जुल्फिकार अली, जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय खिलाड़ी हरिओम बुनकर, दिपेश साहू, विनायक, समीर खान, सीमा सिंह आदि ने शुभकामनाएं दिए है।
Yes