CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK एलसीएआईटी की रुपाली योगा में अखिल भारतीय स्पर्धा में यूनिवर्सिटी को करेंगी प्रतिनिधित्व
लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के रुपाली साहू ने इंटर जोन योगासन ट्रायल प्रतियोगिता मे योगा रीदमिक मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस संबंध मे जानकारी देते हुये महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जयसवाल ने बताया कि आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योगा प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा इंटर जोन योगा ट्रायल मनसा पॉलिटेक्निक कालेज कोहका मे आयोजित किया गया. जिसमे एलसीआइटी की योगा खिलाड़ी रुपाली साहू आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी के लिए विश्वविद्यालय की टीम मे चयनित हुयी है.
इनके चयन पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन, उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, सेक्रेटरी उपकार राय, प्राचार्य डॉक्टर अर्चना शुक्ला, प्राचार्य डॉक्टर संदीप गुप्ता, इंजिनिरिंग विभाग उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव, उपप्राचार्य अभिनव पाल, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर अंजलि, कामेश चंद्राकर आदि ने बधाई दिए.