CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK इंटर स्कुल क्रिकेट स्पर्धा में अचीवर्स, लोयला और मेज़बान हॉली क्रॉस ने अपने अपने मुकाबले जीते
इंटर स्कुल क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन में पहला मैच संदीपनी विरुद्ध अचीवर्स स्कूल के मध्य खेला गया। सांदीपनी स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. अचीवर्स स्कूल ने महज 6 विकेट खोकर 101 रन का लक्ष्य सांदीपनि स्कूल के सामने रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संदीपनी स्कूल ने 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 86 रन ही बना पाई । इस तरह अचीवर्स स्कूल ने 15 रन से यह मैच जीतकर आगे राउंड के लिए अपनी जगह पक्की की. दिन का दूसरा मैच लोयला स्कूल विरुद्ध बंगाली स्कूल के मध्य खेला गया. जिसमें लोयला स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया.
बंगाली स्कूल ने 10 ओवर में 10 विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोयला स्कूल ने 6 विकेट खोकर 6 ओवर एवं 4 गेंद में अपने लक्ष्य को हासिल कर यह मैच अपने नाम किया ।
दिन का तीसरा मुकाबला हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम B विरुद्ध नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल टीम B के मध्य खेला गया. नेशनल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी हॉली क्रॉस ने 5 विकेट खोकर 10 ओवर में 104 रन का लक्ष्य रखा. टीम के खिलाड़ी तन्मय शर्मा ने शानदार 7 चौके एवं 1 छक्के के बदौलत 29 बॉल पर 50 रन नाबाद रहा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल स्कूल टीम B ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का पीछा करना चाहा लेकिन 9 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना पाई और यह मैच हार गई. हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल टीम B ने जीत हासिल कर आगे के राउंड के लिए अपनी जगह पक्की की. स्कूल की प्राचार्य एवं हॉली क्रॉस परिवार ने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दिए.