CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ MAHASAMUND DESK गुकेश के विश्व विजेता बनने पर जीत का जश्न
विश्व विजेता का खिताब जीतकर गुकेश ने देश को दिया शानदार तोहफा – हेमन्त खुटे
भारत के 18 वर्षीय डी गुकेश ने शह और मात के इस खेल में शतरंज की दुनिया में युवा विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। गुकेश के विश्व विजेता बनने पर जिला शतरंज संघ के सौजन्य से शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में जीत का जश्न मनाया गया।
इस अवसर पर इस एतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करते हुए विद्यालय में बच्चों ने केक काटा गया और खुशी के इस खास मौके पर मिठाई बांटी गई। जिला व राज्य शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 12 दिसंबर का दिन हम सभी के लिए गौरवशाली व एतिहासिक रहा।
गुकेश ने अंतिम बाजी को जादुई ढंग से जीतकर देश को विश्व विजेता का खिताब तोहफे के रूप में दिया. विशेष आमंत्रित मिनी गोल्फ के राष्ट्रीय चैंपियन एस इमरान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी महान खिलाड़ी अपनी शुरुआती दिनों में एक सामान्य खिलाड़ी के तरह ही होता है । उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और कुछ कर गुजरने का जज्बा ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाता है। उन्होंने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शतरंज खेलने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर दुर्ग से आई शतरंज खिलाड़ी सोनी, सेजेश स्कूल की छात्राद्वय अर्शी, आशी व विद्यालय के बच्चों के साथ उनके शिक्षक दिलीप कुमार पटेल व तबस्सुम मौजूद थी।