UNDER 16 INTER DISTRICT ELITE GROUP TOURNAMENT कोरबा के विरुद्ध बिलासपुर की ठोस शुरुआत
वरुण प्रजापति शतक से १६ रन दूर
सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर १६ इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप टूर्नामेंट में आज बिलासपुर ओर कोरबा के बीच मुकाबला रायपुर के आरडीसीए ग्राउंड में शुरू हुआ। तीन दिवसीय मुकाबले में आज सुबह कोरबा ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बिलासपुर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ८९ ओवर में ८ विकेट के नुक्सान पर ३६० रन अपनी पहली पारी में बना लिए है। बिलासपुर की ओर से वरुण प्रजापति ८४ रन बनाकर नाबाद बैटिंग कर रहे है। कप्तान धनंजय नायक ने आज ६९ गेंदों में ६३ रनो की महत्वपूर्ण पारी खेला। अविश यादव और अनुज चंद्र ने भी अर्ध शतक जड़ते हुए टीम के स्कोर में क्रमश ५९ ओर ५८ रनो की भागीदारी किया। टीम कल अपने लीड को ज्यादा से ज्यादा खींचने की कोशिश करेगा इसमें वरुण सेट बैट्समैन है ऐसे में टीम चाहेगी की वो अपना शतक पूरा करने के साथ आखरी के विकेट्स में कुछ बेहतर रन जोड़ सके, जिससे टीम बेटर पोजीसन में पहुंच जाये। कोरबा के बोलिंग अटैक की अगर बात की जाये तो अथर्व, वेदांत, कृष, ओर अविनाभ चारो ही गेंदबाज़ २-२ विकेट लेने में कामयाब रहे।