एलसीआईटी के टीटी खिलाड़ी रोहन लालवानी ने ओपन अन्तर कॉलेज में जीता रजत पदक
एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बोदरी बिलासपुर के टेबल टेनिस खिलाड़ी रोहन लालवानी ने रजत पदक जीता. इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की ओपन इंटर कालेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 अप्रैल तक रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर की मेजबानी में हुआ. छत्तीसगढ़ के विभिन्न महाविद्यालय के लगभग 32 टेबल टेनिस खिलाड़ी ने भाग लिया था. एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर के होनहार खिलाड़ी रोहन को फाइनल के रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करते हुए रजत पदक से ही संतुष्ट होने पड़ा. सेमीफाइनल मुकाबले में रोहन ने हर्ष नायडू गुण्डाधुर कालेज कोंडागांव के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुँचा था. एलसीआईटी कि महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी अक्शा अली को सेमीफाइनल में हार कर बाहर होना पड़ा विजेता खिलाड़ी को 5000 रु व ट्रॉफी व उपविजेता खिलाड़ी रोहन को 3000 रु व ट्रॉफी रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा प्रदान किया गया. इनके उपविजेता होने पर महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्रमोद जैन उप संस्था प्रमुख अंकित जैन, प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य सुभी श्रीवास्तव, लॉ विभाग प्रमुख अभिनव प्रधान, कामर्स विभाग प्रमुख शेख आदिल डल्ला, साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक,शैलजा रेड्डी, नीरज सोनी, संजय आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है.