बिलासपुर की अंडर 16 टीम ने भिलाई को पारी और 112 रनो से रौंदते हुए पक्का किया सेमीफइनल में जगह
अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच भिलाई के विरुद्ध रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला. क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 299 रन बनाए थे और 222 रनों की बढ़त भी बना ली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भिलाई ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाए थे। आज 8 अप्रैल को भिलाई ने 91 रनों से आगे खेलते हुए 19 रन ही जोड़ पाए और 41.5 ओवर में 110 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। भिलाई की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नीलेश कुशवाहा 5 रन और शुभम सिंह ५ रनो का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए देवेश यादव ने 23 रन देकर तीन विकेट और आदित्य श्रीवास्तव और चौधरी मोहम्मद दानिश उज्जामान ने एक एक प्राप्त किए। बिलासपुर ने भिलाई को पारी और 112 रनो से हराया और साथ ही बोनस अंक के साथ 7 अंक अर्जित किए। दोनो मैचों को मिलाकर बिलासपुर के 13 अंक हो गए है और टीम ने सेमीफाइनल में अपनी पक्का किया। बिलासपुर का तीसरा लीग मैच रायपुर के आरडीसीए मैदान में कोरबा के बीच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। बिलासपूर अंडर 16 टीम की शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपई, देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, टीम के कोच फिरोज़ अली, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।