शहर के सौम्य संतवाणी नेटबॉल के राष्ट्रिय स्पर्धा में ने किया बेहतर परफॉरमेंस, छत्तीसगढ़ को मिला कांस्य पदक
34 वी राष्ट्रीय जूनियर नेशनल नेट बॉल प्रतियोगिता भिवानी हरियाणा में 24 से 29 मार्च तक आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के जूनियर बालक टीम ने कांस्य पदक जीता. बिलासपुर जिले से राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्य संतवानी ने टीम को मेडल दिलाने में योगदान दिया। कोविड गाइडलाइन के कारण राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लीग मैच का आयोजन नागपुर महाराष्ट्र में 22 मार्च से खेला गया, जिसमें क्वालीफाई करने वाली टीम आगे की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भिवानी हरियाणा रवाना हुए। प्रदेश के जूनियर बालक टीम में बिलासपुर जिले के राष्ट्रीय खिलाड़ी सौम्य संतवानी ने हरियाणा में छत्तीसगढ़ कि टीम से प्रतिनिधित्व किया। हरियाणा में प्रदेश का पहला मैच वेस्ट बंगाल विरुद्ध छत्तीसगढ़ का हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ ने वेस्ट बंगाल 40 -32 से वेस्ट बंगाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, और कांस्य पदक के लिए छत्तीसगढ़ ने गुजरात को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया। टीम के इस जीत पर बिलासपुर जिले के सचिव योगेश साहू, आनंद सिंह, ईशान त्रिपाठी, उत्तम साहू, टी. प्रतिक, मोहन निषाद, अमित पिल्ले, महेश शर्मा, अमित तिवारी, आदि ने शुभकामनाएं दी।