(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कर्नल सीके नायडू में छत्तीसगढ़ ने दर्ज की दूसरी जीत
बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने आज पांडिचेरी को हराते हुए स्पर्धा में लगातार दूसरी जीत दर्ज की . पहली पारी के आधार पर छत्तीसगढ़ को १८० रनो की लीड थी. दूसरी पारी में पांडिचेरी ने २७८ रन बनाये. छत्तीसगढ़ को अंतिम दिन जीत के लिए ९८ रनो की जरूरत थी. छत्तीसगढ़ की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए ४ विकेट में १०५ रन बनाते हुए मैच पर कब्ज़ा जमा लिया. टीम की और से संजीत ने ३२ रन और आशीष पांडेय ने नाबाद २३ रनो का योगदान दिया. पांडिचेरी टीम से सतीश जंगीर २ विकेट लेने में कामयाब रहे.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});