UNDER 16 ELITE GROUP TOURNAMENT नायक के घातक गेंदबाज़ी ने बिखेरा बीसीए की दूसरी पारी, जीत से 4 विकेट दूर
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बिलासपुर ने अपना दुसरा मैच भिलाई के मध्य 6 अप्रैल को खेलने उतरी। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया बीसीए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 77 रन बनाकर आउट हो गईं. बिलासपुर ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट खोकर 152 रन बना लिए थे। आज दुसरे दिन के खेल में बिलासपुर ने अपने पारी को आगे बढ़ाते हुए 99.1 ओवर में 299 रन बनाकर आउट हो गईं। बिलासपुर की ओर से सबसे अधिक रन विकेट कीपर आकाशदीप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 98 रन बनाए। आकाशदीप २ रनो से अपने शतक बनाने से चूक गए. इसके आलावा आदित्य श्रीवास्तव 41 रन, अनुज चंद्रा 36 रन, कप्तान धनंजय नायक ने 25 रन, अविष यादव 22 रनो का योगदान दिया। बीसीए की ओर से गेंदबाजी करते हुए एलेश कुशवाहा ने 5 विकेट, दिव्यांश ने 4 विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने पहली पारी में 222 रनो की बढ़त बना ली। बीसीए ने अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 91 रन बनाये है। बीसीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रूबल साहू नाबाद 32 रनो पर खेल रहे है एवं वी ईशांत राव ने 27 रन और राजवीर चोपड़ा ने 19 रनो का योगदान दिया। बिलासपूर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान धनंजय नायक ने 10 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट प्राप्त किए और एक विकेट देवेश यादव को प्राप्त हुआ। बीसीए को बिलासपुर की बराबरी करने के लिए 131 रन बनाने है और बिलासपुर को जीत के लिए सिर्फ 4 विकेट लेने है। 8 अप्रैल को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।