राज्य शतरंज चयन स्पर्धा में रायपुर के शुभांग व दुर्ग की इशिका को मिला पहला स्थान
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन व मराठा समाज धमतरी के सहयोग से जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित राज्य अंडर 10 बालक-बालिका वर्ग शतरंज चयन स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने की । बतौर विशिष्ट अतिथि मोहन लालवानी ,निशु चंद्राकर, अमरदीप साहू ,तारिणी साहू,घनश्याम साहू,अलंकार भिवगड़े व प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे मौजूद थे। स्पर्धा के मुख्य निर्णायक रॉकी देवांगन ने विजेताओं के नामों की घोषणा की। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमन्त खुटे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत प्रतियोगिता के दो पहलू होते है इसलिये खिलाड़ी को हार से हताश नही होना चाहिए बल्कि गलतियों से सीख लेकर आगामी स्पर्धा हेतु और अधिक मेहनत करनी चाहिए। मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने कहा कि शतरंज का खेल हमें न सिर्फ अनुशासन में रखता है बल्कि धैर्य व संयम के साथ चुनोतियों का सामना करना सिखाता है। खिलाड़ियों को अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधित किया ।स्पर्धा के टॉप 10 बालिका वर्ग से खिलाड़ियों में पहला इशिका आर्याना दुर्ग, दूसरा राशि वरुड़कर राजनांदगांव, तीसरा अद्विका पांडेय रायपुर, चौथा अलंकृता मोहराना रायगढ़, पांचवा पृथा गुप्ता रायपुर, छठवां हेतांशी मुदलियार रायपुर, सातवां आराध्या तिवारी रायपुर, आठवां कुहू साहू धमतरी, नौवां लिनीषा साहू, दसवां अनुष्का माधवी. स्पर्धा के टॉप 10 बालक वर्ग से खिलाड़ियों में पहला सुभग अग्रवाल रायपुर, दूसरा अक्ष चोपड़ा रायपुर, तीसरा ऋषित अग्रवाल रायगढ़, चौथा प्रांजल बिस्वाल रायगढ़, पांचवा शिवांश शर्मा, छठवां अद्वैत पांडेय दुर्ग, सातवां अद्वैत ढांडे दुर्ग, आठवा सारांश शुक्ला बिलासपुर, नौवां देवांश जैन रायपुर, दंसवा शिल्प घोड़ेसवार दुर्ग. राज्य सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस चयन स्पर्धा के चयनित दोनों वर्गों से दो-दो खिलाड़ी 26 अप्रैल से 1 मई तक जम्मू में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय स्पर्धा में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त स्पर्धा में प्रदेश से अंडर 10 आयु समूह में 43 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जो कि अब तक के प्रदेश में सबसे अधिक खिलाड़ियों के खेलने का रिकार्ड है। खिलाड़ियों के लिए रुकने की निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था थी जिसकी सराहना अभिभावकों एवं खिलाड़ियों ने की। आर्बिटर पैनल में रॉकी देवांगन, महिमा लड्ढा एवं खिलेंद्र साहू थे।कार्यक्रम का संचालन नागेश्वर साहू ने तथा आभार प्रदर्शन देवनारायण साहू ने किया।