बॉडीबिल्डर्स ने सांगली में बिखेरा अपने प्रदर्शन का जलवा, टॉप ५ में रहे तीनो छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी
वेस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जो की बॉडी बिल्डिंग संघ सांगली के तत्वाधान में गत ५ अप्रैल से सांगली महाराष्ट्र में आयोजित हुआ। सांगली के तरुण भारत स्टेडियम में यह मुकाबला हुआ जिसमे पुरुष वर्ग में अलग अलग वेट कैटेगरी में खिलाड़ी हिस्सा लिये । ५५, ६। ६५, ७०, ७५, ८०,८५,९० और १०० किलो से अधिक वेट कैटेगरी के खिलाड़ी इसमें अपने बॉडी शेप को पोसिंग किये। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले से तीन खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा लिये जिनमे पी आनद राव जो की मिस्टर छत्तीसगढ़ रह चुके है इनका चतुर्थ स्थान आया 80 kg वजन मे। जलज शर्मा इनका 70 kg वजन मे पांचवा स्थान आया। तीसरे खिलाड़ी अशोक बेहरा का ६५ केजी वेट कैटेगरी में तीसरा स्थान मिला. सभी खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्म करते हुए ट्रॉफी, सर्टिफ़िकेट और नगद राशि से सम्मानित किये गए। आनद राव ने जानकारी देते हुए बताये की अब वो एशिया चम्पीयनशीप के लिये तैयारी हेतु मेंटली प्रिपेयर हो रहे है। इस बार ये चम्पीयनशीप मालदीव मे रखा गया है. ज्ञात हो की ऐसे टूर्नामेंट में तैयारी के लिए बॉडी पर काफी वर्क करना पड़ता है, जिसमे बेहद टाइम और पैसे खर्च होते है जिसके लिए खिलाड़ी को हर लेवल पर सपोर्ट की जरूरत पड़ती है.