COL C.K. NAIDU TROPHY छत्तीसगढ़ ने पांडिचेरी के विरुद्ध बनाई मजबूत पकड़
बीसीसीआई द्वारा जारी कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में जारी छत्तीसगढ़ और पांडिचेरी के बीच ४ दिवसीय मैच के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ने मैच पर अपनी पकड़ को मजबूत बना लिया है। कल २८६ रनो से आगे खेलते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ३६३ रन बनाकर आल आउट हो गयी। मयंक वर्मा ने आज अपना शतक पूरा करते हुए १०३ रन बनाये, वही शुभम सिंह ने ८७ रनो का योगदान दिया। पॉण्डिचेरी की और से गेंदबाज़ पूविरासन और सतीश जंगीर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे दोने ने क्रमश ५ और ४ विकेट झटके। पॉण्डिचेरी ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए १७४ रन पर ९ विकेट गँवा दिए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाज़ो ने रेगुलर इंटरवल पर विपक्षी टीम के विकेट लेते रहे। पांडिचेरी की और से कोई बल्लेबाज़ लम्बी पारी नहीं खेल सका। जॉर्ज ने ३१ रन और गौतम श्रीनिवासन ने २९ रनो का योगदान अपने टीम के लिए दिया। छत्तीसगढ़ की और से गेंदबाज़ गगनदीप सिंह ने बेहतरीन स्पेल करते हुए ४ विकेट लेने में कामयाब रहे। बाकी के सभी गेंदबाज़ो को १-१ विकेट मिला। पांडिचेरी की टीम छत्तीसगढ़ से ८९ रन पीछे है। कल का दिन महत्वपूर्ण होगा जिसमे छत्तीसगढ़ को विपक्षी टीम को जल्दी आउट करते हुए टिक कर बल्लेबाज़ी करना होगा।