होली क्रॉस स्कूल के 3 छात्रों का हुआ चयन राष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता के लिए
राष्ट्रीय टारगेट बाल प्रतियोगिता का आयोजन एन. टी.आर.स्टेडियम जोगिपथ सँगारेड्डी तेलंगाना में 8 से 11 अप्रेल तक आयोजित है। प्रतियोगिता की मेजबानी तेलंगाना टारगेट बाल एसोसिएशन करेगा। देश से लगभग 28 राज्यों से 672 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले है। छत्तीसगढ़ के टीम से हॉली क्रॉस सीनियर सेकंडरी स्कूल लालखदान के खिलाड़ी अखिलेश सिंह, रवीश पटेल, और प्रियांशू खैरवार को टीम में शामिल किया गया हैं। कल खिलाड़ी तेलंगाना के लिए रवाना होंगे। सभी खिलाड़ियों को स्कूल कि प्राचार्य सिस्टर क्लेरिटा डिमेलो ने बधाई देते हुए विजय हो कर स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन करने कहा एवं स्कूल व्यायाम शिक्षक देवेंद्र दास ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए को प्रेरित किया।