छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग के विजेता महिला टीम से मिले आईजी, खिलाड़ियों से शेयर किये विनिंग टिप्स
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग के महिला वर्ग के विजेता खिलाड़ियों ने बिलासपुर संभाग के आईजी रतन लाल डांगी जी से मिले और खेलो में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद लिया. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए निदान संस्था अध्यक्ष व निदान संस्था टीम ऑनर डॉ. सुषमा सिंह ने बताया कि मुंगेली के आगर खेल मैदान में 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग के महिला वर्ग के टीम निदान संस्था बिलासपुर ने फाइनल मुकाबले में दबंग राजनांदगांव को हराते हुए प्रो कबड्डी का खिताब अपने नाम किया था. आईजी श्री डांगी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय जाना,और आगे बढ़ने के हर सम्भव महिला खिलाड़ियों को मदद करने का आश्वाशन दिया. इस दौरान महिला खिलाड़ी वंदनी सूर्यवंशी, तारणी ठाकुर, भूमि यादव, हीरा महरा, खगेश्वरी , सरिता साहू, शारदा कश्यप, सरस्वती, अमीरा नाग, एंव एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल व श्यामू साहू आईजी से मुलाकात में शामिल थे.