रेलवे मैदान पर 40 प्लस के सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी अभ्यास में बहा रहे पसीना
आगामी दिल्ली में होने वाले वेटेरन फुटबॉल प्रतियोगिता में शहर के सीनियर खिलाड़ी प्रतिनिधित्व करेंगे l खिलाड़ी नियमित रूप से सुबह 6:30 बजे से 8:10 तक आगामी प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करते हैं. जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया की खेल का उद्देश्य है कि शरीर को स्वस्थ एवं सुडौल बनाने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ मे एवं बाहर होने वाले सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेना. जो खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं उसमें सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रमेश चंद्र यादव एवं आरके यादव है, जो कि रेलवे में अपने 60 वर्ष की सेवा देने के पश्चात आज मैदान में डटे हैं. खिलाड़ियों में रमेश चंद्र यादव ,आर के यादव , निरंजन नाथ ,तपन दास ,तरुण दास ,गौरी शंकर आईच ,एडमन सत्तूर , सानंद कुमार वस्त्रकार, संतोष कुमार वस्त्रकार ,सुरेश कुमार मिश्रा , राजू एलुकर , राजा मुखर्जी ,अरुण जीवनानी , श्रीनू रेड्डी , सुरेश कुमार साहू ,सरकार दादा , मनोज साहू , डे दादा, अशोक वॉथ , देवी प्रसाद के.वी.प्रसाद, बबलू राव , राजा राम प्रजापति , प्रमोद कसेर , अशोक कश्यप , धनेश साहु , डॉ अजय यादव, लव ओझा , बबलू गुप्ता , निर्मल , रेजी वासुदेव शर्मा , गोपी , लक्ष्मण , दीपक कुमार मानिकपुरी, मधु , रविंद्र कुमार पाठक . उक्त सभी जानकारी जिला फुटबॉल के सचिव डॉ अजय यादव द्वारा दिया गया.