राज्य शतरंज चयन स्पर्धा कल से, चाल से मात देंगे नन्हे खिलाड़ी
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन तथा मराठा समाज धमतरी के विशेष सह्योग से जिला शतरंज संघ धमतरी द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 10 बालक-बालिका शतरंज चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस स्पर्धा हेतु अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से 35 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन करा लिया है। स्पर्धा के दोनों वर्गों से चयनित दो-दो खिलाड़ी भुबनेस्वर में आगामी 16 से 20 मई तक आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा के मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू विधायक धमतरी विधान सभा होंगी ।अध्यक्षता मराठा समाज के अध्यक्ष रविन्द्र राव माने करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुपम मसीह सभापति नपानि धमतरी तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव हेमंत खुटे होंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में अरीन भिवगड़े व अद्वैत ढांडे जैसे नन्हे शातिर खिलाड़ियों की सहभागिता से यह स्पर्धा काफी रोमांचक हो गई है। ज्ञात हो कि दुर्ग जिले के इन दोनों ही खिलाडियों ने एशियन चैंपियनशिप व एशियन वेस्टर्न में देश की ओर से हिस्सा लिया था। वही रायगढ़ के तेज गति से उभर रहे शतरंज खिलाड़ी ऋषित अग्रवाल के पास भी कई राष्ट्रीय स्तर के स्पर्धाओं में खेलने व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अनुभव है। इस लिहाज से यह मुकाबला काफी कठिन व दिलचस्प होगा। इसी तरह से बालिका वर्ग में भी राजनांदगांव की राशि वरुड़कर जिसकी अंडर ८ आयु समूह में भारत की टॉप टेन खिलाडियों में नाम शुमार है, इनके शामिल होने से वहीं दुर्ग की इशिका आर्याना मेडके जो कि हाल ही में भुनेश्वर से नेशनल सीनियर वीमेन चेम्पियनशिप खेलकर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग 1179 हासिल की हुई हैं के शिरकत करने से बालिका वर्ग की मुकाबला काफी रोचक व संघर्ष पूर्ण होगा। अंडर 10 आयु समूह की यह राज्य में पहली ऐसी स्पर्धा है जहां पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 35 से भी अधिक खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं। जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष नीलम चंद्राकर, सचिव आशुतोष साहू व कोषाध्यक्ष प्रखर साहू की अगुवाई में संघ के पदाधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इस स्पर्धा के मुख्य आर्बिटर धमतरी के एफए आशुतोष साहू व रायपुर की डिप्टी चीफ आर्बिटर एफए महिमा लड्ढा है।