वेटेरन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बिलासपुर का रहा दबदबा
एके ग्रुप द्वारा आयोजित फ्लाइंग फेदर बैडमिंटन के डबल्स टूर्नामेंट में १०० से ज्यादा खिलाड़ियों ने पुरे राज्य से किया शिरकत. २ और ३ अप्रैल को हुए इन मुकाबलों में ३५,४०, और ४५ से ज्यादा उम्र के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने कोर्ट में हाथ आजमाया. राज्य स्तरीय इस मुकाबले में ४५ वर्ष से ज्यादा वेट कैटेगरी में बिलासपुर के रवि और शिवा की जोड़ी ने रायपुर के खिलाड़ियों को हराते हुए मैच पर किया कब्ज़ा. ४० से ज्यादा उम्र में बिलासपुर के रवि और मनीष की जोड़ी ने रायपुर के खिलाड़ियों को पस्त करते हुए जमाया मैच पर कब्ज़ा. ३५ से ज्यादा की कैटेगरी में रायपुर के शक्ति मिश्रा और उनके जोड़ी ने बिलासपुर के खिलाड़ियों को हराते हुए टाइटल अपने नाम किया. यह जानकारी एके ग्रुप से कमल और आयुष द्वारा दिया गया.