छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग में पुरुष वर्ग में पेंड्रा और महिला वर्ग में निदान संस्था बिलासपुर बना चैंपियन
छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का चैंपियन पुरुष वर्ग में पेंड्रा पैंथर्स तो महिला वर्ग में निदान संस्था बिलासपुर की टीम रही. प्रो कबड्डी के तर्ज पर आयोजित छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग का समापन समारोह व पुरुस्कार वितरण मुंगेली के आगर खेल मैदान में हुआ. मुख्य अतिथियों में बिलासपुर सांसद अरुण साव रहे . इस सम्बंध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव ने बताया कि बिलासपुर जिला कबड्डी संघ व मुंगेली जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी लीग का फाइनल मैच पुरुष वर्ग में जी पी एम पैंथर्स पेंड्रा और बजरंगी फायटर बिलासपुर के मध्य खेला गया जिसमें बिलासपुर ने 43 – 39 के मुकाबले 4 अंको से हराकर प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का चैंपियन बना. सेमीफाइनल मुकाबले में पेंड्रा ने परशु वारियर्स को 2 अंको से तो बजरंगी फायटर ने कवर्धा किंग्स को 5 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. महिला वर्ग में निदान संस्था बिलासपुर ने दबंग राजनांदगांव को 29 – 27 के मुकाबले 2 अंको से हराकर महिला वर्ग का चैंपियन बनी. सेमीफाइनल मुकाबले में निदान संस्था ने चरण स्पर्श बिलासपुर को 50- 34 के मुकाबले 16 अंको से हराकर फाइनल में पहुँचा था. दूसरे सेमीफाइनल मैच में दबंग राजनांदगांव ने कवर्धा क्वीन्स को 23- 22 के मुकाबले एक अंको से हराकर फाइनल में पहुची थी. पुरुष वर्ग में विजेता टीम पेंड्रा पैंथर्स को एक लाख रु व ट्रॉफी , उपविजेता बजरंगी फायटर बिलासपुर को 71000 रु व ट्रॉफी, तृतीय पुरुष्कार बेमेतरा को 51000 रु व ट्रॉफी व चतुर्थ पुरुस्कार 31000 रु व ट्रॉफी कवर्धा किंग टीम को मिला. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पेंड्रा पैंथर्स के खिलाड़ी वीरेंद्र खुसराम को मोटर साइकिल दिया गया. बेस्ट रेडर का पुरुष्कार बजरंगी फायटर के दुर्गेश नेताम को 11000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट राइट कार्नर बलौदाबाजार के खगेश नेताम को 5000 रु व ट्रॉफी, बेस्ट लेफ्ट कार्नर पेंड्रा टीम के रेहान खान को मिला. उसी प्रकार महिला वर्ग का प्रथम पुरुष्कार निदान संस्था बिलासपुर को 51000 रु व ट्रॉफी दिया गया. इस टीम के ऑनर डॉ. सुषमा सिंह थी. द्वितीय पुरुष्कार दबंग राजनांदगांव टीम को 31000 रु व ट्रॉफी दिया गया. इस टीम के ऑनर डी डी साहू थे. तृतीय पुरुस्कार 21000 रु ट्रॉफी चरण स्पर्श बिलासपुर को दिया गया. इस टीम के ऑनर चरण स्पर्श मनीष मोटवानी थे. चतुर्थ पुरुस्कार कवर्धा क्वीन्स टीम को 11000 रु व ट्रॉफी दिया गया. इस टीम के ऑनर अजीज खान थे. महिला वर्ग में प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निदान टीम के पूनम चंद्रवंशी को स्पोर्ट्स सायकल से नवाजा गया. बेस्ट रेडर दबंग राजनांदगांव के प्रियंका धुर्वे को 3000 रु व ट्रॉफी दिया गया. बेस्ट राइट कार्नर चरण स्पर्श टीम के खिलाड़ी सुलेखा चौधरी को 3000 रु व ट्रॉफी दिया गया. बेस्ट लेफ्ट कार्नर राजनांदगांव टीम के संगीता चंद्रवंशी को 3000 रु व ट्रॉफी दिया गया. बेस्ट राइट कवर निदान टीम के सरिता प्रजापति को 3000 रु व ट्रॉफी ,बेस्ट लेफ्ट कार्नर कवर्धा क्वीन्स के खिलाड़ी मैनो कुंजाम को 3000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता के निर्णायक ओमप्रकाश जायसवाल निर्णायक समिति चैयरमेन, महेश साहू, जितेंद्र सराफ, हरबंश कस्तूरिया , हेमन्त बारीक , सावित्री जायसवाल, मुकेश साहू, नरेंद्र चौहान, राकेश देवांगन, महेंद्र पटेल, नारायण यादव, और नारायण त्रिवेदी. सभी रास्ट्रीय व राज्य स्तर के निर्णायक थे जिन्होंने मैच कराया. मैच में कमेंट्री पीताम्बर पोर्ते, रमेश जगत, और ओमकार जायसवाल और ज्ञानेंद्र कश्यप ने किया. छत्तीसगढ़ प्रो कबड्डी प्रिमियर लीग समापन समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र सांसद अरुण साव , जिला पंचायत सदस्य मुंगेली शीलू साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष दुर्गा उमाशंकर साहू छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग संरक्षक जीवन मिश्रा, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ उपाध्यक्ष डी डी साहू, डॉ. सुरेश शुक्ला आदि उपस्थित थे. इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने के लिए डॉक्टर शंकर यादव डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी खेल विभाग प्रमुख, बिलासपुर जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल एंव जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष कोमल मरावी, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव सचिव हेमकल्याण, हीरा , महेश राज एंव जिला कबड्डी संघ मुंगेली के सभी पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा