खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स में डॉक्टर बसंत अंचल रेफरी नियुक्त
शासकीय जे एम पी महाविद्यालय तखतपुर के क्रीड़ा अधिकारी डॉ वसंत अंचल का चयन एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स में निर्णायक के रूप में चुना गया है. देश के कुल 534 पंजीकृत निर्णयको के आवेदनों में विचार करके देश के श्रेष्ठ 40 निर्णयको को खेलो इंडिया खेलो यूनिवर्सिटी गेम्स में निर्णायक के रूप में चुना गया है. प्रतियोगिता 29 अप्रैल से 3 मई तक बेंगलुरू कर्नाटका में आयोजित होगी. इस प्रतियोगिता में देश के श्रेष्ठ विश्वविद्यालय की टीमें भाग लेंगी. छत्तीसगढ़ से एकमात्र निर्णायक के रूप में डॉक्टर बसंत अंचल का चयन किया गया है, इससे कबड्डी के खेल प्रेमी काफी उत्साहित हैं. डॉ मधुलिका लाल प्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है की कबड्डी के क्षेत्र में जाने-माने राष्ट्रीय निर्णायक डॉक्टर बसंत अंचल ने प्रदेश ही नहीं देश में अपनी एक पहचान और मुकाम हासिल किए हैं. 2011 में एशियन कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन, वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन के द्वारा आयोजित इंटरनेशनल कबड्डी डिप्लोमा बालेवाडी पुणे महाराष्ट्र में आयोजित हुई थी, उसमें श्री अंचल ने कबड्डी इंटरनेशनल टेक्निकल ऑफिशियल डिप्लोमा अर्जित की है. श्री अंचल जी 28 अप्रैल को बिलासपुर से बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे. टेक्निकल ऑफिशियल चयन होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मधुलिका लाल डॉक्टर एस एन लेदर डाक्टर सीमा नेगी डॉक्टर एस के पांडे, डॉ मीना शर्मा, डॉ राजीव शर्मा, डॉ एस के जांगड़े, एके जज्ञाशी, डॉक्टर डॉ विपिन अग्रहरि, प्रकाश ठाकुर, एवं बिलासपुर एमेच्योर कबड्डी एशोसियेशन के सचिव डाक्टर शंकर यादव, उपाध्यक्ष रमेश बहादुर सिंह, मुकेश घोरे, बसंत पटेल, एवं समस्त खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी.