SEVEN A SIDE FOOTBALL TOURNAMENT बिलासपुर लायंस ने रियल टाइगर को ५-३ से हराते हुए जीता मुकाबला
सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के हुए मुकाबले में बिलासपुर लायंस टीम ने रियल फुटबॉल टाइगर को ५-३ से हराते हुए हनुमान कप पर कब्ज़ा किया। छत्तीसगढ़ सेवन ए साइड फुटबॉल के महासचिव अजित पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की यह टूर्नामेंट श्रीराम फुटबॉल अकादमी में संपन्न हुआ। श्री पांडेय ने आगे जोड़ते हुए कहा की बिलासपुर की टीम ने काफी अग्रेसिव फुटबॉल खेल का मुजायरा करते हुए विपक्षी टीम पर हावी रही। बिलासपुर के टीम की और से प्रत्युष ने २ और एल्विन ने ३ गोल दागते हुए टीम के जीत को सुनिश्चित किया। रियल टिगर्स की और से हुए तीन गोल में रविशंकर, नितिन, और कुलदीप ने क्रमश १-१ गोल किये। मैच के दौरान इंडियन सेवन ए साइड के महासचिव नरेंद्र अहिरे उपस्थित रहते हुए दोनों टीम को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दिए।