U-16 ELITE GROUP INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT सटीक स्पेल से बिलासपुर ने राजनांदगाव की पारी को किया ध्वस्त, ८ विकेट से टीम ने जीता पहला मुकाबला
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में कल राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 बनाएं। जिसके जवाब में बिलासपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे। आज बिलासपुर के बल्लेबाजों ने कल के दिन के स्कोर में सिर्फ 14 रन ही जोड़ पाए और 133 रन बनाकर आउट हो गई. राजनंदगांव ने बिलासपुर से पहली पारी में 41 रनों की बढ़त बना ली। दूसरे दिन के पहली पारी में बिलासपुर की ओर से किसी भी बल्लेबाजों ने रन नहीं बना पाए। वहीं राजनंदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्य श्रीवास्तव ने चार विकेट उपेंद्र सिंह मरकाम ने तीन विकेट लिए। राजनंदगांव ने अपनी दूसरी पारी में खेलते हुए बिलासपुर के गेंदबाजों के शानदार स्पेल और सटीक अटैक के आगे राजनांदगांव की पूरी टीम 27.2 ओवर में 69 रन पार आउट हो गया. राजनांदगांव की ओर से अमन आहूजा ने 19 रन और आर्य श्रीवास्तव ने 15 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए सभी गेंदबाजों ने लाइन लेंथ पर गेंद डाले , जिसमे कप्तान धनंजय नायक ने 12 रन देकर चार विकेट, देवेश यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट, अनुज चंदा ने 17 रन देकर दो विकेट, और अविश यादव ने 6 रन देकर एक विकेट प्राप्त किए। राजनांदगांव ने पहली पारी के 41 रन की बढ़त और दूसरी पारी के 69 रन के द्वारा बिलासपुर के सामने राजनांदगांव ने मात्र 111 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब में बिलासपुर ने अपनी दूसरी पारी में 111 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुऐ बड़ी ही आसानी से खेलते हुए 30.3 में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए. बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए आदित्य श्रीवास्तव और विकेटकीपर आकाशदीप सिंह के मध्य 77 रनों की शानदार साझेदारी हुई। आकाशदीप सिंह और आदित्य श्रीवास्तव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ४९ और 28 रनों का योगदान दिया इसके अलावा अवीश यादव नाबाद 13 रन और अनुज चंद्रा ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया. राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए उपेंद्र सिंह मरकाम और कृष्णम दुबे ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर ने राजनांदगांव को आठ विकेट से हराया और साथ ही 6 अंक प्राप्त करने में सफल हुई वहीं राजनंदगांव को 0 अंक पर ही संतोष करना पड़ा। बिलासपुर का अगला तीन दिवसीय मैच 6 अप्रैल को भिलाई के मध्य रायपुर केआरडीसीए मैदान में खेला जाएगा। बिलासपुर अंडर 16 के शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुरागबाजपई ,देवेंद्र सिंह, सुशांत राय, आलोक श्रीवास्तव ,महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला, कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, प्रवीण कुमार, अभिषेक सिंह, शेख अल्फाज, अभिनव शर्मा, एस जावेद,महेश दत्त मिश्रा और सोनल वैष्णव इन सभी ने खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया.