कुश्ती के नेशनल ट्रायल स्पर्धा में शहर के खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड सहित 5 पदक
छत्तीसगढ़ कुश्ती संघ द्वारा आयोजित अंडर-१७ बॉयज फ्री स्टाइल , ग्रीको रोमान स्टाइल एवं गर्ल्स फ्री स्टाइल राज्य स्तरीय नेशनल ट्रायल कुश्ती प्रतियोगिता भिलाई में हुआ. अंडर-17 बालक फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन स्टाइल बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 15 से १७ अप्रैल तक रांची में होगा. कुश्ती में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ संघ द्वारा राज्य स्तरीय कुश्ती क्रेडिट चैंपियनशिप आज बीएसपी अखाड़ा सेक्टर 3 भिलाई में आयोजित की गई. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिद्ध पीठ गिरजा बंद हनुमान मंदिर अखाड़ा रतनपुर के 7 पहलवान राज्य स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लिए. जिसमें पवनी यादव ने 57 किलो भार वर्ग में भिलाई और रायपुर के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. रूपेश कुमार धीवर ने 55 किलो ग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती में रायपुर भिलाई के पहलवान को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया. इंदल धिवर को 40 किलोग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ इन्होंने भिलाई सेक्टर 3 के पहलवान और दुर्ग के पहलवान को हराकर प्रथम स्थान हासिल किया. देव सारथी को फाइनल राउंड में हारते हुए सिल्वर मेडल से संतुष्टि करना पड़ा. आशीष धीवर को सेमीफइनल में धमतरी के पहलवान से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें कांस्य पदक मिला. टीम के कोच विनोद सारथी एवं टीम मैनेजर सागर धीवर, कुणाल सारथी रहे.