बैडमिंटन में २१-१४ से कुलपति टीम ने जीता मुकाबला
गुरु घासीदास सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स एरीना में आयोजित हुआ इंट्राम्यूरल प्रतियोगिता. स्पर्धा के मुख्य अतिथि कुलपति अशोक चक्रवाल थे. कुलपति ने युगल बैडमिंटन में हाथ आजमाए. शारीरिक शिक्षा विभाग के क्षात्र कृष्णा पांडेय के साथ युगल मुकाबले में अपने विपक्षी टीम शारीरिक शिक्षा विभाग के सहयक प्राध्यापक डॉ महेश धपोला और विजय चौरसिया की जोड़ी को २१-१४ से कुलपति की टीम ने हराते हुए मैच को जीता. इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर श्री आलोक कुमार चक्रवाल ने श्रेष्ठ और प्रतिभावान लोग सुविधा का इंतजार नहीं करते बल्कि अवसर मिलने पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। जीवन में सुविधाओँ का इंतजार न करते हुए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए का वक्तव्य दिया. विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कुलपति महोदय ने कहा कि सौ साल स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन जीने के लिए हमें खेलना आवश्यक है। खेलने से संगठन शक्ति एवं एकाग्रता के भाव का विकास होता है। विश्वविद्यालय में खेल सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में आपने कहा की, इस हेतु लगभग एक हजार करोड़ रुपये की परियोजना का प्रारूप तैयार किया गया है। इस परियोजना को स्टेट अफ दि आर्ट फैसिलिटी के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया जा सके। इंट्राम्यूरल स्पोर्ट्स के शुभारंभ अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रोफेसर नीलांबरी दवे, पूर्व प्रभारी कुलपति सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट, अधिष्ठाता शिक्षा विभाग प्रो. विशन सिंह राठौड़ एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष ड. संजीत सरदार सहित विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।