CHHATTISGARH LEAGUE FOOTBALL TOURNAMENT इंडियन हीरोज क्लब को आज के मुकाबले में १ अंक से ही करना पड़ा संतोष
टीम घरेलू कंडीशन का फायदा भुनाने में रही नाकाम
नार्थ रेलवे इंस्टिट्यूट रेलवे फुटबॉल मैदान पर इंडियन हीरोस विरुद्ध रायपुर फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया l आज हुए मैच के मुख्य अतिथि नवीन सिंह, संरक्षक जिला फुटबॉल संघ बिलासपुर, कार्यक्रम की अध्यक्षता ए व्ही एस जी, रेलवे बिजीलेस अधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय यादव पार्षद रेलवे परिक्षेत्र व एम.आई.सी. मेंबर नगर पालिक निगम बिलासपुर, सुनील सिंह उपाध्यक्ष, जिला फुटबॉल संघ जॉन वेल्डन सचिव जिला फुटबॉल संघ दंतेवाड़ा रहे l मैच का औपचारिक शुरुआत सभी अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों से मैदान पर परिचय प्राप्त करने के बाद किया गया l मैच के शुरूआती क्षण में ही बिलासपुर की टीम इंडियन हीरोस को मैदानी गोल करने का अवसर मिला लेकिन फॉरवर्ड खिलाड़ी में ताल मेल के आभाव से मौके को भुना नहीं पाए l वही दूसरे छोर से रायपुर फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया किंतु इस उतार-चढ़ाव मैच के दौरान अंतिम क्षणों तक कोई भी टीमों गोल करने में नाकाम रही l मैच की समाप्ति तक दोनों ही टीम बराबरी पर रहे. इस मैच का परिणाम 0-0 रहा। दोनों ही टीम को एक-एक अंक मिला l बिलासपुर की टीम का अगला मुकाबला अंबिकापुर से है। बिलासपुर को अभी दो मुकाबले अपने होम ग्राउंड पर ही खेलना है, ऐसे में आगामी दोनों मैच में मेज़बान टीम को घरेलू कंडीसन का फायदा मिलेगा जिसे भुनाने की जरूरत है। आज के हुए मैच में इंडियन हीरोज ने कई मूव बनाये लेकिन अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ियों में ताल मेल और स्ट्राइकिंग एबिलिटी थोड़ी कम देखी गयी जिसके वजह से टीम को १ अंक से ही संतोष करना पड़ा। इंडियन हीरोस फुटबॉल क्लब के कोच विमल घोष एवं शांतनु घोष है l आज के मैच में डॉ अजय यादव (सचिव) जिला फुटबॉल संघ,जी मधुबाबू सचिव (एन ई आई ), अमरनाथ सिंह, रमेश यादव, जीवन रजत, श्रीकांत प्रजापति, कमल कांत, पापा राव, संजू मिश्रा, ग्लेन ओसबोर्न, आदि उपस्थित रहे ल मंच का संचालन जीआर मोहन के द्वारा किया गया l इस मैच के निर्णायक रहे मैच कमिश्नर राजा मुखर्जी (नेशनल रेफरी), रविंद्र सिंह( सेंटर रेफर), कुणाल ,अलिफ सजल, फोर्थ ऑफिशियल विशाल प्रजापति रहे। यह जानकारी आयोजन सचिव डॉक्टर अजय सिंह अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ के द्वारा दिया गया l