सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाज़ी स्पर्धा में खिलाड़ियों ने लगाए सटीक निशाने, विजेता खिलाड़ियों ने नेशनल में किया क्वालीफाई
22 वी सब जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आज बूढ़ा तालाब इनडोर स्टेडियम में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में 10 जिलों से 120 तीरंदाज कोच मैनेजर शामिल हुए। प्रतियोगिता में 3 खिलाड़ी नेशनल मेडलिस्ट भी शामिल हुए। स्पर्धा में विजय तीरंदाज 39 सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जो राजस्थान के अलवर शहर में 14 से 24 अप्रैल से आयोजित होने जा रही है उसमें शामिल होंगे। आज के स्पर्धा में इंडियन राउंड बॉयज में पहला स्थान मिला कुबेर सिंह, दूसरा अजय कुमार, तीसरा वीरेंद्र प्रताप और चौथे स्थान पर रहे देवेंद्र कुमार। सभी खिलाड़ियों ने यह रैंकिंग क्रमश ६८६, ६७६, ६७४, ६६३ स्कोर करते हुए हासिल किये। इंडियन राउंड गर्ल्स में किशना पिस्दा, सत्यभामा, सोनिया और जया साहू ने पहले से चौथी रैंकिंग हासिल की, इनके स्कोर क्रमश ६५९, ६७५, ६४५ और ६२७ रहे। रिकर्व राउंड में बॉयज में रंजू, सूडान राम, मुकेश कोर्राम, और नीलन ने ५८८, ५७३, ५६४, ५६० अंको साथ टॉप ४ में रहे। रिकर्व राउंड के गर्ल्स वर्ग में राधिका, दक्षा, बेनिका, और कुंती पोयम ने ५९१, ५७०, ३४५ और २२४ स्कोर के साथ जीत हासिल की। कंपाउंड राउंड में बॉयज में आर्क महोबिआ, आर्यन साहू, अमन, और सोम ने ५८६, ५६५, ५६३, और ५०७ के स्कोर के साथ टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब रहे। कंपाउंड के गर्ल्स राउंड में अंकिता, अदिति, रत्ना, और स्मिता ने क्रमश ६०५, ४१०, ३७७, और ३७६ अंको के साथ पहले से चौथे स्थान में रहते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।