U-16 ELITE GROUP INTER DISTRICT CRICKET TOURNAMENT राजनांदगाव की टीम को बिलासपुर ने किया सस्ते में चलता, पहली पारी में बिलासपुर 55 रनो से पीछे
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 16 इंटर डिस्टिक एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज से हुआ। बिलासपुर ने अपना पहला मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय मैदान में राजनांदगांव के मध्य खेलने उतरी। बिलासपुर के कप्तान धनंजय नायक ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और राजनांदगांव को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 ओवर में 174 रनों पर आल आऊट हो गयी। राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए तक्षील भीमते ने ५४ रन, आर्य श्रीवास्तव ने 41 रन और अमन आहूजा ने 33 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर के खिलाड़ियों ने राजनांदगाव के बल्लेबाज़ों को सेटल ही नहीं होने दिया और हर रेगुलर इंटरवल पर विकेट लेते रहे। गेंदबाज़ो में कप्तान धनंजय नायक ने 23 ओवर में 55 रन देकर पांच बहुमूल्य विकेट झटके, इसके अलावा अनुज चंद्रा ने दो विकेट प्राप्त किये। बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 35.3 ओवर में 119 रन बनाकर 5 विकेट गंवा दिए थे। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी में अविश यादव ने 41 रन कप्तान धनंजय नायक ने 27 रन और आदित्य श्रीवास्तव ने 15 रनों का योगदान दिया। राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए कृष्णम दुबे ने दो विकेट वैभव चितलांगिया आर्य श्रीवास्तव और उपेंद्र सिंह मरकाम ने एक-एक विकेट प्राप्त किए। बिलासपुर को राजनांदगांव से ५५ रनो से पीछे है। बिलासपुर की टीम को कल टिक्कर खेलते हुए बढ़त को बढ़ाना पड़ेगा जिससे मैच पर पकड़ बनाई जा सके। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया ।