CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK सीके नायुडु ट्रॉफी में आशीष ने जमाया नाबाद दोहरा शतक, छत्तीसगढ़ को 272 रनो की लीड
बीसीसीआई द्वारा मेंस अंडर 23 सीके नायुडु ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम का तीसरा मैच 27-30 अक्टुबर तक सेक्टर 10, भिलाई में नागालैंड टीम के विरुद्ध खेला जा रहा है। नागालैंड अंडर 23 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 49.4 ओवरों में 10 विकेट खोकर ११३ रन ही बनाये। छत्तीसगढ की ओर से गौरव चर्तुवेदी ने 4 विकेट तथा दिपक यादव ने 3 विकेट प्राप्त किया। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ टीम ने 94 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिये हैं।
छत्तीसगढ की ओर से प्रारंभिक बल्लेबाज आशिष डहरीया 246 रन नाबाद बनाकर खेल रहें हैं। उनके अतिरिक्त शोभित शर्मा ने 85 रन का योगदान दिया। दोनो के मध्य प्रथम विकेट के लिये 237 रनों की साझेदारी हुयी। दुसरे दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ ने 272 रनों की बढत बना ली है।