UNDER-16 INTER DISTRICT ELITE GROUP CRICKET TOURNAMENT क्रिकेट संघ बिलासपुर की अंडर 16 टीम घोषित
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा स्वर्गीय विनोद पंढरकर अंडर 16 इंटर डिस्ट्रीक्ट क्रिकेट मैच का अयोजन किया जा रहा है। कोविड 19 की वजह से अंडर 16 पिछले कुछ वर्षो से अन्तर जिला क्रिकेट नही खेला जा रहा था, पर इस वर्ष से सभी ग्रुप के मैच का अयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के निर्देशानुशार क्रिक्रेट संघ बिलासपुर द्वारा बिलासपुर डिस्ट्रीक्ट टीम बनाने हेतु अंडर 16 ट्रायल का आयोजन किया गया। जो बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में 23 अक्टूबर को लिया गया था जिसमे 84 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिए थे। कैंप के लिए चयनित खिलाड़ियों के मध्य दिसंबर में 4 सलेक्शन मैच कराया गया था। मार्च में और सलेक्शन मैच कराया गया, एवं एक महीने के कैंप के बाद खिलाड़ियों का चयन कराया गया है। चयनकर्ता के रुप में रितेश शुक्ला, भूपेन्द्र पांडे, शब्बीर अली रिजवी और अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों के बल्लेबाजी गेंदबाजी फिटनेस और क्रिकेट स्किल को देखते हुए बिलासपुर की अंडर 16 टीम घोषित किया। टीम में शामिल खिलाड़ियों में धनंजय नायक ( कप्तान), आदित्य श्रीवास्तव, आकाशदीप, अनुज चंद्रा, समरप्रीत एंड्रयूज, युवराज कश्यप, अविश यादव, आकाश राठौर,देवेश यादव, मोहम्मद साद, कान्हा बघेल, दानिश, वैभव जयसवाल, विक्रांत कश्यप, वरुण प्रजापति, अनिरुद्ध बघेल, अनुभव सोनी स्टैंडबाई दिव्यांश मिश्रा, हर्षित सिंह, लक्ष्य द्विवेदी हैं। टीम के कोच फिरोज़ अली और मैनेजर सोमेश कुमार वैष्णव है। बिलासपुर अपना पहला तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव से 2 अप्रैल को रायपुर के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा दुसरा मैच 6 अप्रैल को रायपुर के आरडीसीए मैदान में भिलाई के साथ खेला जाएगा। और तीसरा मैच कोरबा के मध्य 9 अप्रैल आरडीसीए में खेला जाएगा।।