रियल फुटबॉल टाइगर्स और बिलासपुर लॉयन एफसी कल टकराएंगे सेवन ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में
हनुमान कप फुटबॉल लीग में रियल फुटबॉल टाइगर्स और बिलासपुर लॉयन एफसी के बीच सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता खेला जायेगा। यह स्पर्धा ३ अप्रैल को श्री राम क्लब फुटबॉल अकादमी के मैदान पर खेले जायेंगे। श्री राम फुटबॉल क्लब के संचालक अजित पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की कल होने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमों की घोषणा कर दी गयी है। श्री राम फुटबॉल क्लब की टीम में आशीष तांडी, नितिन, यश, सुमीत, अथर्व, रविशंकर, रिचर्ड, साईराम, राजीव, शशांक, उत्कर्ष और ईशान शामिल है। वही बिलासपुर लॉयन एफसी की और से खिलाड़ी प्रत्युष, एल्विन, रेहान, कुलदीप, मेहुल, अमर, मौसीन, हर्ष, अस्सर, आयन, और नमन टीम में शामिल है। इस सम्बन्ध में इंडियन सेवन ए साइड के महासचिव नरेंद्र आहिरे ने दोनों टीमों को बधाई दिया।