टेबल टेनिस का मेंस और जूनियर स्पर्धा इंडोर गेम्स अकादमी में कल
वर्ल्ड टेबल टेनिस डे 6 अप्रैल को है, इस उपलक्ष्य में बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा जूनियर और जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए 1 दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर गेम्स अकादमी (जेसीस) में सुबह 7 बजे से किया गया है। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी आयोजन बिलासपुर जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी स्पॉट रजिस्ट्रेशन द्वारा प्रतियोगता के दिवस ही इंडोर गेम्स अकादमी (जेसीस) में निर्धारित समय मे पहुँच कर खेल का आनंद ले सकते है। स्पर्धा का पुरस्कार वितरण व वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान वर्ल्ड टेबल टेनिस डे के दिन दिनांक ६ अप्रैल को सायं 6:30 बजे से आयोजन स्थल पर किया जाएगा।यह जानकारी छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री कपिल शुक्ला द्वारा दी गयी है।