CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIPUR DESK बस्तर ओलंपिक 2024 की तैयारियों का संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती तनुजा सलाम ने लिया जायज़ा
बस्तर ओलंपिक प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा लेने संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्रीमती तनुजा सलाम ने बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों का दौरा किया। विकासखंड स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर के आयोजन हेतु खेल मैदानो की मैपिंग करने एवं अधिक से अधिक प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त की उपस्थिति में व्यापक प्रचार प्रसार आदि विषयों पर चर्चा हुई।
विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के सभी युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी करने, विकासखंड स्तर जिला स्तर ग्राम पंचायत स्तरों पर होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागियों के लिए फोटो बूथ सेल्फीजोन, मैदान, भोजन इत्यादि मूलभूत सुविधाओं पर भी बैठक में चर्चा हुई।
प्रतिभागियों के लिए पंजीयन तिथि को 5 दिनों की वृद्धि करते हुए 25 अक्टूबर करने पर भी सहमति बनी। पुलिस विभाग से आत्म समर्पित नक्सलियों तथा नक्सली हमले में दिव्यांग प्रतिभागियों की सूची प्राप्त कर उन्हें आवश्यक खेल प्रशिक्षण देने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। श्रीमती तनुजा सलाम, संचालक खेल एवं युवा कल्याण बस्तर संभाग के दो दिवस के बस्तर संभाग दौरे पर हैं।
लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में जनपद कार्यालय में हो रहे पंजीयन प्रक्रिया का भी खेल संचालक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार के पंजीयनों के एंट्री करने की प्रक्रिया का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। जनपद कार्यालय में और पंजीयन की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि सभी खेलों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी हो सके।