CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन स्पर्धा 23 अक्टूबर को
जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन स्पर्धा का आयोजन 23 अक्टूबर को सुबह 8.00 बजे से शाम 6 बजे तक सब जूनियर (11 और 13वर्ष आयु वर्ग) के खिलाड़ियों के चयन ऑफ़िसर्स क्लब बिलासपुर में होना है.
इस प्रतियोगिता में केवल एकल (सिंगल्स) खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। जिला एवं राज्य में पंजीकृत खिलाड़ियों को ही प्रवेश की पात्रता होगी। खिलाड़ी का वार्षिक पंजीयन शुल्क रुपये 300 /- प्रतियोगिता एंट्री फी प्रत्येक वर्ग रुपये 500 /-जिला खिलाडी ID शुल्क रुपये 500 /- (जिनका नहीं बना है) देय होगा. यह जानकारी जिला बैडमिंटन संघ के सचिव एमएल चंद्राकर द्वारा दिया गया.