CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राज्य के 72 खिलाड़ी जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हुए चयनित, सूची जारी
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के 39 वे जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 से 29 अक्टूबर तक कलिंगा एथलेटिक्स स्टेडियम, भूवनेश्वर (ओड़िसा) मे आयोजित किया जाएगा. जिसमे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स टीम के 72 खिलाड़ी एवं 5 आफिसियल का चयन हुआ है।
यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता सब-जूनियर (Under-14 एवं Under-16 ) बालक/बालिका और जूनियर (Under-18 एवं Under-20 ) बालक/बालिका आयु वर्ग मे आयोजित होता है. जिसमे 60 मी., 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मी, 600 मी., 800 मी॰, 1000 मी., 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मीटर, 80 मी हर्डल्स, 100 मी हर्डल्स, 110 मी हर्डल्स, 400 मी हर्डल्स, 3000 मी स्टेपलचेज, हाई जंप, ट्रिपल जंप, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, रेस वॉक, ट्राथलॉन, पेंटाथलॉन, हेप्टाथलॉन, रिले रेस आदि इवेंट होगा ।
खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ एथ्लेटिक्स संघ के चयनकर्ता के द्वारा 21वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, 35वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं चयनप्रक्रिया (Trials) के परफॉर्मेंस और AFI के मापदण्डो के आधार पर किया गया है ।
चयनित खिलाड़ियों की सूची जिलेवार निम्नलिखित है
बालोद– कुमकुम खरे अंडर 16 गर्ल्स 60 मी रेस एवं लॉन्ग जंप, अश्विन अंडर 16 गर्ल पेंटाथलान, देविका यदु अंडर 18 गर्ल्स 3000 कि रेस वॉक.
बलौदा बाजार– संधानी साहू अंडर 18 गर्ल्स शॉट पुट ।
बिलासपुर– अभिषेक सिंह अंडर 16 बॉयज़ हाई जंप, प्रतीक सरोवर अंडर 16 बॉयज शॉट पुट, अर्पित चौहान अंडर 16 गर्ल्स हाई जंप, निखिल साहू अंडर 18 बॉयज 100 मी रेस, आदित्य वर्मा अंडर 18 बॉयज 1000 मी॰ रेस, हर्ष निषाद अंडर 18 बॉयज 1000 मी रेस, गजेंद्र सिंह अंडर 18 बॉयज 400 मी रेस, श्याम जी दुबे अंडर 18 बॉयज 5000 मीटर रेस वॉक, शीतल कुशवाहा अंडर 18 गर्ल्स 1000 मी॰ रेस, हर्ष साहू अंडर 18 गर्ल्स 1000 मी रेस, तान्या कैवर्त अंडर 18 गर्ल्स 400 मी रेस एवं हेप्टाथलान, चाँद भारद्वाज अंडर 18 गर्ल्स लॉन्ग जंप, अमित कुमार अंडर 20 बॉयज 10000 मीटर रेस वॉक, नैतिक सोनकर अंडर 20 बॉयज 1500 मी रेस एवं 800 मीटर रेस, तर्निका टेटा अंडर 20 गर्ल्स 100 मीटर एवं लॉन्ग जंप, सिया सिंह अंडर 20 गर्ल्स 400 मीटर रेस ।
बीजापुर – वीरेंद्र अंडर 14 बॉयज ट्रायथलॉन, अंजलि कोरमा अंडर 14 गर्ल्स ट्रायथलॉन, पूजा वाचम अंडर 16 गर्ल्स 60 मीटर रेस एवं 600 मीटर रेस ।
दंतेवाड़ा– सुशीला अंडर 16 गर्ल्स 600 मी., कृष्ण पाल सिंह अंडर 16 गर्ल्स बॉयज 600 मी रेस, राजेश कुमार अंडर 14 बॉयज जैवलिन थ्रो
धमतरी– उदय गढ़वाल अंडर 20 बॉयज शॉट पुट
दुर्ग- रवि साव अंडर 18 बॉयज 5000 मीटर रेस वॉक, साक्षात सिंह अंडर 16 बॉयज लॉन्ग जंप, जावीन धनवानी अंडर 16 बॉयज पेंटाथलान एवं शॉट पुट, अनुषा सिंह अंडर 16 गर्ल्स शॉट पुट, शौर्य सोनी अंडर 18 बॉयज 200 मी रेस
रायपुर – बाबू बेरा अंडर 18 बॉयज 110 मी हर्डल्स, राज साहू अंदर 18 बॉयज 110 मी हर्डल्स, प्रवीण कुमार अंडर 18 बॉयज 200 मी॰ रेस, विजय कुमार अंडर 18 बॉयज जैवलिन थ्रो, दार्शनिक मिश्रा अंदर 18 गर्ल्स 100m रेस, मनस्वी भगत अंडर 18 गर्ल्स लॉन्ग जंप, इरशाद अहमद अंडर 20 बॉयज हैमर थ्रो, मोहम्मद अमन अंडर 20 बॉयज हैमर थ्रो ।
मनेन्द्रगढ़ – अंकित यादव अंडर 18 गर्ल्स 200 मी॰ रेस एवं 400 मी॰ रेस, आशुतोष तिवारी अंदर 20 बॉयज 1500 मी रेस, अभिनव कुमार उइके अंडर 16 बॉयज लॉन्ग जंप ।
जशपुर – अमित कुमार अंडर 20 बॉयज 200m रेस, राहुल कुमार वर्मा अंडर 20 बॉयज 5000 मी रेस
सूरजपुर – तेजस गोंड अंडर 16 बाय लॉन्ग जंप, मुकुंद कुमार अंडर 16 बॉयज पेंटाथलान ।
कांकेर –देवेश अंडर 16 बॉयज 600 मी रेस, धरमवीर अंडर 16 बॉयज 60 मी रेस, धर्मेंद्र अंदर 14 बॉयज ट्रायथलॉन ।
सरगुजा- प्राप्ति चौबे अंडर 14 गर्ल्स ट्रायथलॉन, मोहित राम सारथी अंडर 16 बॉयज जैवलिन थ्रो
सारंगढ़-भिलाईगढ़- उत्कर्ष एक्का अंडर 14 बॉयज ट्रायथलॉन ।
पेंड्रा – विमलेश कुमार अंडर 16 बॉयज 600 मी रेस, गजेंद्र सिंह अंडर 16 बॉयज़ हाई जंप, देवलाल अंडर 16 बॉयज जैवलिन थ्रो.
महासमुंद – नमेश कुमार अंदर 20 बॉयज 400 मी॰ रेस ।
कवर्धा – सत्यजीत भट्ट अंडर 20 बॉयज लॉन्ग जंप ।
राजनांदगांव – साक्षी यादव अंडर 20 गर्ल्स 5000मी रेस, नीता सलामे अंडर 20 गर्ल्स 5000 मी रेस ।
भिलाई स्टील प्लांट- एन पूर्वा अंडर 20 गर्ल्स ट्रिपल जंप.
सुकमा- धनिया कुमार अंडर 14 गर्ल्स ट्रायथलॉन, लक्ष्य ताम्रकार अंडर 16 बॉयज 80 मी हर्डल्स, राहुल यादव अंडर 18 बॉयज 100 मी रेस
उपरोक्त चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की समिति जिनमे जीएस बम्बरा के मार्गदर्शन मे चयनकर्ता रवि शंकर धनगर रायपुर, डॉ मेजर सिंह दुर्ग, अरुण कुमार पाल बेमेतरा एवं गुरमीत सिंह अठवाल बिलासपुर के द्वारा किया गया है. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दिया.